शबनम- जिसने सात की हत्या की
शबनम ने पिछले साल अपने परिवार के सात लोगों की हत्या अपने प्रेमी संग मिलकर की थी। इस समय वह हवालात में है। उसने एक संतान को जन्म दिया है जो उसके साथ जेल में है। उसने अपने परिवार के सभी सदस्यों को दूध में नशीली दवाई मिला दी थी। जिससे पूरा परिवार बेहोश हो गया था और शबनम ने अपने प्रेमी से कहा कि सबका गला रेतते चले जाओ। शबनम कहती गयी और उसका प्रेमी गला रेतता गया। यह मामला कई दिन में खुला था। यहां तक की मुख्यमंत्री मायावती खुद बावनखेड़ी, जेपी नगर आयी थीं।
-harminder singh
0 comments:
Post a Comment